आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, खेतों में मेड़ बांधते समय हुआ हादसा
फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। खेत में मेड़ बांधते समय हादसा हुआ है। आनन फानन परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना क्षेत्र में साहबगंज के किसान रामनाथ पासवान सुबह खेतों की तरफ फावड़ा लेकर मेड़ बांधने के लिए गया था। सुबह करीब सात बजे बारिश होने लगी, जिससे बचने के लिए किसान नीम के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया।
इसी दौरान अचानक गरज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। घटना में किसान गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन घायल किसान को सदर अस्पताल ले गए, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पत्नी सुमित्रा का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक के तीन बेटे राम भवन, कल्लू तथा महेश हैं। नायब तहसीलदार विकास पांडे ने बताया किसान को देवी आपदा कोष से त्वरित चार लाख रुपये की आर्थिक मदद दिलाया जाएगा। इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।