नेशनल हाईवे पर बेकाबू ट्रक की टक्कर से पलटी कार, ईद पर घर जा रहा था परिवार
वाराणसी में नेशनल हाईवे-2 पर डाफी टोल प्लाजा से पहले बेकाबू ट्रक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। घटना में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। गनीमत है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका।
कार में जीआरपी के सिपाही का परिवार सवार था। सभी ईद मनाने के लिए प्रयागराज से गाजीपुर जा रहे थे। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्रयागराज में तैनात गाजीपुर के गहमर निवासी जीआरपी सिपाही कामरान अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ गुरुवार को अपने घर ईद मनाने जा रहे थे
कार उनका ड्राइवर करीमुल्ला खान चला रहा था। डाफी टोल प्लाजा से पहले अशोकपुरम कॉलोनी के पास बेकाबू ट्रक ने कार में टक्कर मार दी और फरार हो गया। संयोग रहा कि कार के पीछे कोई वाहन नहीं था। हादसे के सूचना पर रमना चौकी इंजार्ज आननफानन मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवारों को बाहर निकाला। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से किनारे हटवाया।