हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जला, नैनी के अरैल में हुई घटना
नैनी के अरैल इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से हार्डवेयर के दुकान में रखा लाखों का सामन जलकर राख हो गया। दुकान से धुआं निकलने की सूचना पर पहुंचे दुकानदार ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। घटना की सूचना फायरब्रिगेड की भी दो गई थी। उसके पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पाया जा चुका था।
अरैल के मुखिया नगर में कुशवाहा हार्डवेयर एंड ट्रेडर्स के नाम से वीरेंद्र कुमार कुशवाहा पुत्र गुलाब कुशवाहा की दुकान है। दुकान में भोर में अचानक आग लग गई। धुआं उठते देख लोगों ने वीरेंद्र को फोन किया। मौके पर पहुंचे दुकानदार ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। उसके अनुसार दुकान में रखा एक लाख रुपये से अधिक मूल्य का सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है