*डीएम एसपी ने किया मेधावियों का प्रतिभा सम्मान समारोह*
सुल्तानपुर : विकास भवन के प्रेरणा सभागार में जनपद के प्रदेश व जनपदीय मेरिट में चयनित यू पी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड और यूपी संस्कृत शिक्षा बोर्ड के मेधावी छात्र छात्राओं को जिला प्रशासन और माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमे जिलाधिकारी जसजीत कौर और मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा 15 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मान चिन्ह, प्रमाण पत्र और बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ में जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया, और मेधावी छात्र छात्राओं से परिचय कराया।
मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने छात्र छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने विभिन्न क्षेत्रों के भविष्य को विस्तार से समझाकर छात्र छात्राओं से सर्वांगीण विकास और सफलता के गुर सिखाए। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी धीरेंद्र यादव, के एन आई सी करौदिया के प्रधानाचार्य डॉ एन डी सिंह, परीक्षा प्रभारी जितेंद्र दूबे भी मौजूद रहे।