एक मिनट मे पढे देश विदेश की खबरें फटाफट मानव क्रांति पर
एक मिनट मे पढे देश विदेश की खबरें फटाफट मानव क्रांति पर
➡️लखनऊ- सर्राफा बाजार में 2 हजार की नोट लेकर पहुंच रहे लोग,सोना-चांदी खरीद कर 2 हजार की नोट खपा रहे हैं लोग,2 हजार की नोट वापस होने से सर्राफा बाजार में उछाल,काले धन का सोने में निवेश की जताई जा रही आशंका,2 हजार की नोट वालों से रकम भी ज्यादा ली जा रही, प्रति 10 ग्राम पर 8 से 10% अधिक रेट ले रहे ज्वैलर्स.
➡️लखनऊ- मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान,मदरसों को लेकर बोले दानिश आजाद अंसारी,मदरसों की मान्यता रद्द नहीं की जाएगी- दानिश,मदरसों का सर्वे बेहतर करने के लिए हुआ था- दानिश,मदरसों को बंद करने के लिए सर्वे नहीं हुआ- दानिश.
➡️लखनऊ- करीब 200 करोड़ की छात्रवृत्ति घोटाले का मामला,2 कॉलेज की ईमेल ID से खोले गए थे 3 हजार बैंक खाते,एसएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की आईडी से खुले खाते,सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट का भी नाम सामने आया,हजरतगंज पुलिस ने 30 मार्च को रिपोर्ट दर्ज की थी.
➡️लखनऊ- सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान,स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामराज पर फिर खड़ा किया सवाल, ‘रामराज में शंबूक वध हुआ था, एकलव्य का अंगूठा काटा गया था’, रामराज के नाम पर अधिकार छीने जा रहे हैं- स्वामी प्रसाद, दलितों, पिछड़ों का आरक्षण छीनने का काम – स्वामी प्रसाद, हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले दलित,पिछड़ा विरोधी- स्वामी, मदरसे में फंडिंग हो रही तो जांच की जानी चाहिए – स्वामी, मदरसों को बंद करने वाली बात गलत है- स्वामी प्रसाद मौर्य.
➡️बुलंदशहर- हत्या के आरोपी पर कोर्ट के बाहर फायरिंग, कोर्ट में तारीख पर आए आरोपी पर फायरिंग,आरोपी सनी को कोर्ट के बाहर गोली मारी गई,पुलिस ने हमलावर को हिरासत में लिया, हमलावर युवक के भाई की हत्या का आरोपी है सनी, खतरे के बाहर बताई जा रही सनी की हालत,बुलंदशहर जिला न्यायालय के बाहर की घटना.
➡️बलिया-गंगा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा,गंगा नदी में डूबकर अबतक 3 लोगों की मौत,6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया,लगभग एक दर्जन लोगों की तलाश में गोताखोर,लगभग 2 दर्जन लोग नाव में सवार थे,लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन,बलिया जिले के माल्देपुर गंगा घाट की घटना,अवैध नाव संचालन के चलते हुआ बड़ा हादसा.
➡️आगरा- सीओडी की परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल,कॉलर में लगी थी डिवाइस होटल से कोच बता रहा था आंसर,अभ्यर्थी और कोच को आर्मी इंटेलिजेंस ने पकड़ा,सीओडी में ट्रेडमैन और फायरमैन का रिटर्न एग्जाम,अभ्यर्थी नवीन,कोच जोगिंदर को किया गया गिरफ्तार,आगरा के सदर थाना क्षेत्र का मामला.
➡️गोंडा- बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दिया बड़ा बयान,मुझे नार्को टेस्ट कराने में कोई दिक्कत नहीं है- बृजभूषण,आरोप लगाने वाले सभी पहलवानों का भी नार्को टेस्ट हो,विनेश फोगाट,बजरंग पुनिया का भी कराया जाए टेस्ट-सांसद,इस आंदोलन के बीच मंशा क्या है पता लगाया जाए-सांसद,ये मांग मैं उनकी पूरी करने के लिए तैयार हूं- बृजभूषण.
➡️पीलीभीत- संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र का शव मिलने से हड़कंप,बाइक से राशन लेने के लिए गया था युवक,घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने की छात्र की तलाश,सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा मिला छात्र का शव,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, मौके पर पहुंची पुलिसदियोरिया कोतवाली के बालदेवपुर के पास का मामला.
➡️बरेली- नगर निगम के मुख्य अभियंता भूपेश सिंह सस्पेंड,भूपेश सिंह को शासन ने निलंबित किया,भ्रष्टाचार के आरोप में भूपेश सिंह सस्पेंड किए गए,आगे की जांच मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल करेंगी,नोएडा तैनाती के दौरान भी सस्पेंड किए गए थे,नोएडा में 38 करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ था,अपने जुगाड़ के बल पर भूपेश ने बहाली कराई थी.
➡️देवरिया- देवरिया में भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत,एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत,कार और ट्रक में आमने-सामने हुई भीषण टक्कर,3 महिला,1 बच्चा,1 पुरुष की हुई दर्दनाक मौत,रुद्रपुर से मैरवा बिहार जा रहे थे सभी लोग,मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया, भाटपाररानी थाना क्षेत्र के बहीयारी बघेल की घटना.
➡️बदायूं- तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाइक पर चढ़ा,हादसे में बाइक सवार दो लोग गम्भीर रूप घायल,घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती,पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को किया गिरफ्तार, सहसवान कोतवाली क्षेत्र के कुर्बानपुर गांव की घटना.
➡️वाराणसी- अवधेश राय हत्याकांड मामले में हुई सुनवाई,वाराणसी के एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई, हत्याकांड मामले में मुख्तार अंसारी मुख्य आरोपी,मुख्तार के वकील ने दाखिल किया लिखित जवाब, मामले में कोर्ट ने 5, जून, की तारीख मुकर्रर की, 5 जून को मामले में कोर्ट सुनाएगा फैसला, मुख्तार अंसारी समेत 6 लोगों पर दर्ज है केस.
➡️बदायूं- 6 बदमाशों ने घर में घुसकर डाली डकैती,नगदी, गहने समेत लाखों का सामान किया पार,परिजनों को बंधक बनाकर बदमाशों ने डाली डकैती, अलापुर के ग्योती धर्मपुर गांव का मामला.
➡️कासगंज- संदिग्ध हालत में प्रेमी जोड़े के शव मिले,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य किये एकत्रित,एक ही गांव के रहने वाले थे प्रेमी-प्रेमिका, पटियाली थाना क्षेत्र के श्रीनगला की घटना.
➡️झांसी -तेज रफ्तार बस ने बाइक में मारी टक्कर ,हादसे में बाइक सवार युवक की मौत , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, झांसी कचहरी चौराहे के पास की घटना.
➡️बांदा- बारातियों की बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई,हादसे में 4 लोगों की मौत,3 लोगों की हालत गंभीर, सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया,तिंदवारी से चित्रकूट बारात में गये थे सभी,बदौसा थाना के तुर्रा गांव के पास की घटना.
➡️प्रतापग- ढ़कार-बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत,टक्कर में बाइक सवार बुजुर्ग की मौके पर मौत,टक्कर में दोनों गाड़ियां गड्ढे में पलटी,घटना के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार,लालगंज के सराय जानमती के पास की घटना.
➡️आगरा- बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली,युवक के पैर में लगी गोली, गंभीर रूप से घायल,शादी समारोह में शामिल होने गया था युवक,दो बदमाशों ने लूट के इरादे से मारी गोली,सैया थाना क्षेत्र के बीरई गांव की घटना.
➡️लखीमपुर- शारदा नदी में तीन बालिकाओं के डूबने का मामला,मामले में तीसरी बालिका का शव बरामद किया गया,नदी पार करते समय तीनों बालिकाएं डूब गई थीं,भीरा इलाके के पिपरिया भूड़ का मामला.
➡️हरदोई- बारातियों से भरी बस और बाइक की टक्कर, हादसे में बाइक सवार युवक की हुई मौत,बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहा था युवक,हरपालपुर के ककरा पेट्रोल पंप के पास की घटना.
➡️कानपुर- ट्रक और कार की भीषण टक्कर,एक महिला की मौत, 5 लोग घायल,सभी को हैलट में कराया गया भर्ती,काकादेव के शास्त्रीनगर निवासी हैं,बिठूर थाना क्षेत्र के सिंहपुर की घटना.
➡️उन्नाव- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव,फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक शव,मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,फतेहपुर 84 क्षेत्र के ढ़किया गांव की घटना.
➡️हरदोई- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,खेत में आम के पेड़ पर लटकता मिला शव,पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,सांडी थाना क्षेत्र के जजवांसी गांव का मामला.
➡️फिरोज़ाबाद- ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,शिकोहाबाद के हेंडल गांव के पास की घटना.
➡️दिल्ली- दिल्ली में यूपी भवन के व्यवस्था अधिकारी पर आरोप,दिनेश कुमार कारूष की सीएम योगी से शिकायत हुई,आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत लोगों ने शिकायत की, स्थानीय आयुक्त, अपर मुख्य सचिव SP गोयल से शिकायत,काम करने के बाद सैलरी नहीं देने का लगाया आरोप,मिलने वाली सैलरी को कटौती कर दिए जाने का आरोप, व्यवस्था अधिकारी की पत्नी का वीडियो वायरल हुआ, दिनेश कुमार कारूष की पत्नी वर्कर्स को सैलरी बांट रही, दिनेश की पत्नी शशि किसी भी पद पर नहीं हैं तैनात, दिनेश की पत्नी पर 2 विभागों से सैलरी लेने का आरोप, यूपी गेस्ट हाउस में 2 विभागों से सैलरी लेने का आरोप.
➡️दिल्ली- RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास का बयान,पुराने नोट बदलने के लिए पाबंदी लगाई है –RBI,न्यू नोट पॉलिसी के तहत कदम उठाया –RBI,नोट बदलने के लिए 4 महीने का समय –RBI,2000 का नोट लीगल टेंडर रहेगा –आरबीआई,2000 का नोट लाने का मकसद पूरा- आरबीआई,4 माह का समय है, जल्दबाजी न करें- RBI, बाजार में दूसरे नोटों की कमी नहीं है –RBI.
➡️दिल्ली- बृजभूषण के नार्को टेस्ट वाले बयान पर बोले बजरंग पुनिया,हम भी नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं – बजरंग पुनिया,बृजभूषण सिंह ने नार्को टेस्ट कराने के लिए कहा था,बृजभूषण के बाद अब बजरंग पुनिया नार्को टेस्ट को तैयार.