प्रेमी ने बेवफा प्रेमिका और उसके पिता को मारी गोली, वारदात को अंजाम देने के बाद किया सुसाइड
शाजापुर जिले के बेरछा में एक आरक्षक ने अपनी बेवफा प्रेमिका और उसके पिता को गोली मार दी, वारदात को अंजाम देने के बाद आरक्षक ने खुद भी आत्महत्या कर ली है, वहीं गोली लगने से प्रेमिका के पिता की मौत हो गई है, जबकि युवती घायल है।
जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित बेरछा में रविवार देर रात गोलीबारी की बड़ी वारदात सामने आई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हुई है और उसकी पुत्री गंभीर घायल है, बेटे राज को भी मामूली चोट आई है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। आरोपी युवक सुभाष देर रात सीढ़ी लगाकर घर की पहली मंजिल में घुसा इसी दौरान गोलीबारी हुई और आरोपी ने लड़की के पिता, लड़की पर गोली चला दी, जिससे लड़की के पिता की गोली लगने से मौत हो गई। लड़की गंभीर घायल है, जिसे इंदौर रेफर किया गया है। वारदात की जानकारी लगने पर एसपी यशपाल सिंह राजपूत पहले ट्रामा सेंटर शाजापुर पहुंचे और उसके बाद घटनास्थल पर जाकर भी मुआयना किया। एसपी यशपाल सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारी बेरछा थाने पर जमे रहे।