लिव इन पार्टनर ने शराब पिलाकर की रील स्टार की हत्या, नसें काटी; दबाया गला
ग्रेटर नोएडा स्थित बिसरख कोतवाली क्षेत्र के पुराना हैबतपुर गांव में स्थित तालाब से मिले महिला साइबा के शव की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने उसके प्रेमी जितेंद्र भाटी को हत्या के आरोप में गौड़ सिटी चौक से गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर आला कत्ल चाकू और खून से सने कपड़े समेत अन्य सामान बरामद किया है।
हत्या करने से पहले आरोपी ने लिव इन में रहने वाली प्रेमिका साइबा को जमकर शराब पिलाई और जब वह नशे में हो गई तो उसकी हत्या को अंजाम दिया। घटना के बाद शव को पास के तालाब में फेंककर फरार हो गया था। हालांकि शव की शिनाख्त करने भी पहुंचा, लेकिन उसके बाद फरार हो गया। हत्यारोपी मूलरूप से दादरी कोवताली क्षेत्र के कैमराला गांव का निवासी है।
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि जितेंद्र गाजियाबाद के नंगला फिरोज गांव में किराए पर रहता था और मिनी ट्रक चलाकर अपना जीवन चला रहा था। रील बनाने वाली निठोरा रोड, लोनी गाजियाबाद निवासी साइबा से इंस्टाग्राम के माध्यम से बातचीत होनी शुरू हुई। इसके बाद दोनों की फेसबुक और फिर नंबर लेकर आपस में व्हाट्सएप से बात होने लगी।
कुछ ही दिनों में दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। डीसीपी ने बताया कि दिसंबर-2022 में दोनों ने एक मंदिर में लोक दिखावे के लिए नाम के लिए शादी कर ली। शादी के बाद साइबा को जाहन्वी नाम से बुलाना शुरू कर दिया। जबकि दस्तावेज आदि में नाम में कोई बदलाव नहीं किया। इसके बाद दोनों ग्रेनो वेस्ट के सुदामापुरी में आकर रहने लगे। कुछ दिन एक साथ बिताने पर आपस में विरोध होने लगा।
जितेंद्र और साइबा दोनों ही शराब पीते थे। एक साथ रहने के फैसले से दोनों के परिजन उनसे दूर हो गए। इन सब के बीच सात मई को जितेंद्र अपनी प्रेमिका के साथ पुराना हैबतपुर में रविंद्र शर्मा के मकान में आकर रहने लगे। डीसीपी ने बताया कि जितेंद्र ने सात मई के बाद छोटा हाथी नहीं चलाया और घर पर रहा। जबकि साइबा अकसर रील बनाने में व्यस्त रहती थी।
रात दोनों ने साथ बैठकर आधी रात तक शराब पी। इसके बाद जब पूरी तरह साइबा नशे में हो गई तो आरोपी जितेंद्र ने उसके बाए हाथ की नसें रसोई के चाकू से काट दी। इसके बाद जब खून बहने और नशे में जब साइबा गफलत में हो गई तो उसका गला दबाकर हत्या कर दी। शव को कमरे से कुछ ही दूरी पर रात में कंधे पर डालकर तालाब में फेंक कर फरार हो गया। घटना के अगले दिन तालाब में शव मिला तो उसकी शिनाख्त साइबा के नाम से हुई। मगर वह कौन है और कहां से यहां पर आई इसका कोई पता नहीं चला।
डीसीपी ने बताया कि बिसरख कोतवाली प्रभारी अनलि राजपूत ने जांच शुरू की तो एक मुखबिर ने सूचना दी कि इस नाम से एक महिला पुराना हैबतपुर में रहती थी। पुलिस ने लोगों से बातचीत की तो मकान मालिक को साइबा नाम से शव मिलने की सूचना मिली। इसके बाद मकान मालिक ने जितेंद्र से पूछताछ की तो वह डर गया और पुलिस के पास पहुंचकर साइबा की शिनाख्त की। मगर कुछ ही देर में वहां से गायब हो गया। पुलिस को संदेह हुआ और उसकी तलाश की गई। पुलिस ने शिनाख्त के दौरान महिला के परिजन का नंबर लेकर सूचना दी तो उन्होंने कोतवाली पहुंचकर जितेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। रविवार दोपहर को पुलिस ने हत्यारोपी को गौड़ चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी जितेंद्र ने कबूल किया कि वह अधिक उम्र की होने के कारण साइबा से ज्यादा खुश नहीं था। सात मई को वह खुद के लिए शराब लेकर आया था। मगर साइबा ने खाना बनाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद वह और शराब लेकर आया था। उसने पुलिस को बताया कि वह लगातार शादी के लिए दबाव बना रही थी। मगर वह लिव इन में रहने के दौरान ही उससे खुश नहीं था। एक तो वह बात नहीं मानती थी और दूसरा शराब पीती थी और तीसरा कारण था कि उन दोनों की उम्र में काफी अंतर था। इसलिए उसे दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया था।