दुकान पर सामान लेने आए युवक पर बदमाशों ने दिनदहाड़े बरसाईं गोलियां, हालत गंभीर
मेरठ में बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। यहां सुबह खरखौदा थाना क्षेत्र में दुकान पर सामान लेने आए युवक पर अज्ञात बदमाशों ने गोलियां बरसा दी। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की काफी तलाश की लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका।
खरखौदा के मेन बाजार में परचून की दुकान पर सामान लेने आए मनु त्यागी को अज्ञात बाइक सवार लोगों ने एक के बाद एक तीन गोलियां मारी।
गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं इसी बीच बाइक सवार हमलावर फरार हो गए। गंभीर हालत में मनु को सीएचसी से मेरठ में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।