कमरे में पड़ा मिला डॉक्टर की पत्नी का शव, मुंह से निकल रहा था खून, पास में बिलख रही थी बच्ची

पीलीभीत के पूरनपुर में प्रदीप कॉलोनी निवासी डॉ. टीएन सिंह की पत्नी पूनम सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।  उनका शव बंद कमरे में मिला। पूनम के मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। डॉ. टीएन सिंह निजी चिकित्सक हैं। स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर तैनात रह चुके हैं।

डॉ. टीएन सिंह ने घर के निचले हिस्से को एक चिकित्सक को किराये पर दे रखा है, जिसमें अल्ट्रासाउंड सेंटर चलता है। चिकित्सक दंपती ऊपरी मंजिल पर रहते थे। बीती रात 10 बजे पूनम अपनी डेढ़ वर्षीय पुत्री के साथ कमरे में सोने के लिए गईं।

वह दोपहर दो बजे तक नहीं उठीं तो डॉक्टर ने उन्हें कई आवाज दीं लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा। अंदर कमरे में पूनम का शव पड़ा था। शव के पास डेढ़ साल की पुत्री रो रही थी।

इंस्पेक्टर पूरनपुर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि डॉक्टर  टीएन सिंह ने दिन में तीन बजे पत्नी की मौत की सूचना दी। बताया कि वह लोग अलग-अलग कमरों में सोते थे। मौके पर पहुंचने पर कमरे का दरवाजा खुला था। पूनम के मुंह से खून निकल रहा था।

सुबह घर पर काम करने आने वाले नौकरों से बातचीत हुई जिसमें पता चला कि सुबह पूनम और बेटी के बीच कमरे के अंदर से बातचीत की आवाज आ रही थी। इंस्पेक्टर का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.