गृहमंत्री अमित शाह आज से गुजरात दौरे पर, कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।  अमित शाह अहमदाबाद में रविवार को मोदी समुदाय के एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जबकि देवभूमि द्वारका में शाह राष्ट्रीय तटीय पुलिसिंग अकादमी के लिए एक भवन का शिलान्यास करेंगे। एक कार्यक्रम के तहत वह बोरिज गांव के एक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को खेल संबंधी सामग्री वितरित करेंगे। वह गांधीनगर नगर निगम की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे और गांधीनगर विधानसभा सीट में आयोजित क्रिकेट मैच में भी शामिल होंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गृह मंत्रालय में दूसरे ‘चिंतन शिविर’ के दौरान आतंकवाद से निपटने, कट्टरपंथ, आंतरिक सुरक्षा, साइबर और सूचना सुरक्षा, नशीले पदार्थों, आपदा प्रबंधन जैसे मुद्दों पर कामकाज की प्रगति की समीक्षा की। शाह ने कहा, गृह मंत्रालय को 25 साल का रोडमैप तैयार करना चाहिए ताकि भारत को दुनिया में अव्वल बनाने में सफलता मिले। उन्होंने कहा, भारत को हर क्षेत्र में सर्वप्रथम बनने से अब कोई नहीं रोक सकता।

उन्होंने गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री के विजन 2047 के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए के लिए रोडमैप का पालन करने की अपील की। गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का स्थान तेजी से बढ़ रहा है और इसे दुनिया में हर क्षेत्र में प्रथम बनने से कोई नहीं रोक सकता। ‘चिंतन शिविर’ का उद्देश्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संवाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विजन 2047’ के कार्यान्वयन के लिए कार्य योजना तैयार करना था।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.