प्रधानमंत्री की भतीजी बनकर सेवानिवृत्त कर्नल से की दोस्ती, फिर ठग लिए 21 लाख
वाराणसी में ठगी का एक अजीबोगरीब ममाला सामने आया है।एक महिला ने खुद को प्रधानमंत्री की भतीजी बताकर वाराणसी के सेवानिवृत्त कर्नल को 21 लाख रुपये की चपत लगा दी। सेवानिवृत्त कर्नल उपेंद्र राघव की तहरीर पर कैंट थाने में वेरोनिका और रमेश शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है
नदेसर क्षेत्र की पटेल नगर कॉलोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त कर्नल उपेंद्र राघव ने बताया कि बलिया की रहने वाली कोमल पांडेय ने मोबाइल के माध्यम से उनका परिचय वेरोनिका से कराया था। वेरोनिका ने स्टॉक मार्केट में निवेश करने पर भारी मुनाफे की बात कही थी।
वह वेरोनिका के झांसे में आ गए और उसके करीबी रमेश शर्मा के जयपुर स्थित बैंक के खाते में 21 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। समय बीतता गया और उन्हें उनके निवेश के बदले कुछ नहीं मिला। इसके बाद वेरोनिका पर पैसा लौटाने का दबाव बनाया, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।अब वेरोनिका का मोबाइल फोन बंद है। इस संबंध में इंस्पेक्टर कैंट प्रभुकांत ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
सेवानिवृत्त कर्नल उपेंद्र राघव ने बताया कि वेरोनिका ने ना जने कितने झूठ बोले हैं। वह खुद को प्रधानमंत्री की भतीजी बताती थी। जब उसका मोबाइल स्विच्ड ऑफ हो गया तो उसके संबंध में पता लगाने के लिए उन्होंने पीएमओ से संपर्क किया। पता लगा कि वेरोनिका का प्रधानमंत्री से कोई संबंध नहीं है।