एसबीआई के शाखा प्रबंधक  पर लाखों के गहने हड़पने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

एसबीआई के शाखा प्रबंधक  पर लाखों के गहने हड़पने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

कानपुर में एसबीआई से सेवानिवृत्त कर्मचारी ने लाजपतनगर बैंक शाखा के प्रबंधक व कर्मचारी के खिलाफ उनके लाखों के गहने हड़पने का आरोप लगाते हुए नजीराबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।  हेमंतविहार निवासी प्रवीण कुमार  ने पुलिस को बताया कि वह मोतीझील स्थित एसबीआई की शाखा में कार्यरत थे।

वहां से अगस्त 2017 में सेवानिवृत्त हुए थे। 2006 में लाजपतनगर की एसबीआई शाखा से 30 हजार रुपये का गोल्ड लोन लिया था। गिरवी के रूप में बैंक के पास चार सोने की चूड़ियां, दो अंगूठी, एक हार, दो झुमकी, दो चेन, एक बेंदी रखा था। ऋण का पूरा भुगतान कर दिया था, लेकिन भरोसे के चलते गहने वापस नहीं ले पाए थे। 31 अगस्त 2013 को मुरादाबाद स्थानांतरण होने के बाद तत्कालीन शाखा प्रबंधक को गहने लेने के लिए आवेदन किया था लेकिन उन्होंने टाल दिया था

बेटी की शादी के लिए गहने की जरूरत पड़ने पर शाखा प्रबंधक से लेकर उपमहाप्रबंधक तक से पत्राचार किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बैंक ने इस संबंध में एक जांच बैठाई। जांच अधिकारी ने भी आज तक अपनी आख्या नहीं सौंपी। पुलिस ने नहीं सुनी तो कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शाखा प्रबंधक और कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.