खेत में मिला खून से लथपथ युवक का शव, इलाके में सनसनी
वाराणसी के डुबकियां गांव स्थित सरकारी नलकूप के समीप खेत में सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिला। युवक के सिर पर कई जगह चोट के निशान थे। शव के समीप ही शराब की शीशी और चप्पल पड़ी हुई थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची चौबेपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घंटों बाद शव की पहचान हुई और परिजन चौबेपुर थाने पहुंचे। युवक की हत्या की आशंका जताई गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
सारनाथ क्षेत्र के अकथा का रहने वाला अजय राम उर्फ चिंटू मजदूरी करता था। परिजनों के अनुसार दो मासूम बच्चों का पिता अजय रविवार की शाम घर से अपने दोस्तों के साथ निकला था। इसके बाद वह लौट कर वापस नहीं आया। सुबह डुबकियां में सरकारी नलकूप के पास खेत में टी-शर्ट और जींस पहने हुए एक युवक का शव गांव के आदित्य सिंह उर्फ गोलू ने देखा।
आदित्य की सूचना पर देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और चौबेपुर थाने की पुलिस आई। पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी।
दोपहर बाद अजय के परिजन चौबेपुर थाने पहुंचे और उन्होंने शव की पहचान की। अजय की पत्नी कंचन की हालत बेसुधों जैसी थी और परिजन बड़ी ही मुश्किल से उसे संभाले हुए थे। परिजन अजय की किसी से रंजिश या विवाद के बारे में पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं दे सके।
इस संबंध में चौबेपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। युवक के दोस्तों का पता लगाकर उसके बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना से संबंधित वास्तविक तथ्यों को जल्द ही साझा किया जाएगा