ट्रक ने तीन बाइक सवारों को रौंदा, दो युवक व एक युवती की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

कानपुर-सागर हाईवे एनएच-34 पर नरायच गांव के पास ट्रक ने बाइक सवार दो युवक व एक युवती को रौंद दिया। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया और स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी के स्पीड ब्रेकर बनवाने के आश्वासन के बाद जाम खोला गया।

मौदहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कानपुर-सागर हाईवे पर नेशनल हाईवे 34 पर नरायच गांव के पास कानपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे में महोबा जनपद के खरेला थाना क्षेत्र के ग्राम सलुआ निवासी विनोद कुमार अहिरवार पुत्र राम प्रताप अहिरवार, विनोद पुत्र रामकृपाल की मौत हो गई। वहीं युवती शिवपति अहिरवार पुत्री बल्देव अहिरवार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.