रिटायर्ड शिक्षक की बेरहमी से हत्या, बिस्तर पर खून से लथपथ मिला शव

मऊआइमा के सिसई सिपाह गांव में रिटायर्ड शिक्षक की हत्या कर दी गई।  सुबह उनका खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा मिला। घटना से परिवार के साथ ही गांव में भी सनसनी फैल गई। हत्या को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही है। कुछ दिन पहले ही परिवार में बंटवारे को लेकर पिता और पुत्रों में जमकर विवाद हुआ था और मामला थाने तक पहुंच गया था। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सिसई सिपाह गांव निवासी सूर्यभान सिंह रिटायर्ढ शिक्षक थे। रविवार की रात को वह भोजन करने के बाद सो गए थे।  सुबह वह काफी देर तक नहीं उठे। परिजनों ने जब जगाने का प्रयास किया तो उनका बिस्तर पर खून से लथपथ शव पड़ा था। उनके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। यह देख परिवार में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। परिवार के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की गई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मृतक सूर्यभान के चार बेटे राजू सिंह, बृजेश सिंह, दिनेश सिंह और सुनील सिंह हैं। कुछ दिन पहले सूर्यभान का बेटे दिनेश सिंह से बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। मामला थाने तक पहुंच गया था। इसको लेकर परिवार में तनाव चल रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.