कालका मेल के एसी कोच मे आग लगने से मचा हड़कंप, मिर्जापुर में खड़ी रही ट्रेन
कालका से हावड़ा जा रही ट्रेन के एसी बोगी के नीचे बैट्री में आग लगने पर हड़कंप मच गया। मिर्जापुर के जिगना रेलवे स्टेशव के आउटर पर ट्रेन को रोका गया। फायर सिलिंडर काम न करने पर जिगना स्टेशन से सिलिंडर लाया गया, तब तक आग बुझ चुकी थी। आधे घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
कालका से हावड़ा जा रही ट्रेन मांडा रोड से आगे बढ़ने पर एक एसी बोगी के नीचे लगी बैट्री पैनल से धुंआ निकलने लगा। थोड़ी देर बाद आग की लपटें भी निकलने लगीं। यात्रियों ने धुआं देखा तो वो दहशत में आ गए। सूचना पर लोको पायलट ने ट्रेन को जिगना आउटर सिग्नल पर रोका।
जिगना स्टेशन से फायर सिलिंडर मंगाया गया। तब तक चालक, गार्ड और यात्रियों ने ग्रामीणों की मदद से खेत की मिट्टी और धूल डाल कर आग पर काबू पा लिया। तब ट्रेन मिर्जापुर की ओर रवाना हुई। संयोग था बैट्री की आग की जानकारी जल्द हो गई। कोई नुकसान नहीं हुआ।
रेलवे पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि कालका के एसी बोगी के नीचे बैटरी में धुंआ निकल रहा था। इसलिए ट्रेन को रोका गया। उसे सही करके जांच करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।