अनंतनाग के अंडवान संगम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी हुई
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के अंडवान सागरम इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर रखा है। आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई है।
पुलिस ने सुबह कहा कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के अंडवान सागरम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर हैं। इससे पहले, नगर के मोहल्ला पुरानी पुंछ में संदिग्धों के देखे जाने से पुंछ शहर में भी सुरक्षा अलर्ट पर है। आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में शनिवार को अलसुबह सुरक्षाबलों ने मोहल्ला रेडियो स्टेशन में तलाशी अभियान चला कर चप्पे-चप्पे को खंगला है। यह अभियान करीब तीन घंटे तक जारी रहा। वहीं, उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर घुसपैठ की नापाक कोशिश की, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया।
आतंकवादियों ने उड़ी सेक्टर में एलओसी के जरिये इस पार दाखिल होने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। सैन्य अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान जी20 शिखर सम्मेलन को बाधित करने और घाटी में अशांति फैलाने की लगातार कोशिशें कर रहा है। यह घुसपैठ इसी की कड़ी है, जिसे नाकाम बना दिया गया है।
पाकिस्तान की ओर से एक क्वाडकॉप्टर उड़ाया गया और भारतीय सीमा में दाखिल होने से पहले ही सेना के जवानों ने फायरिंग कर इसे वापस खदेड़ दिया। इस सेक्टर में पहली बार ऐसी हरकत देखी गई है। इससे यह माना जा रहा है कि जम्मू संभाग से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के बाद अब पाकिस्तान उत्तरी कश्मीर के उड़ी सेक्टर में एलओसी पर अपनी रणनीति में बदलाव ला रहा है।
पाकिस्तान अक्सर आईबी के पास हथियारों समेत अन्य गोलाबारूद फेंकने के लिए क्वाडकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहा है। लेकिन इस तरह की कोशिश अब उड़ी सेक्टर में भी सामने आई है। घाटी में सेना की कमान संभालने वाली 15वीं कोर के प्रवक्ता कर्नल एमरॉन मोसवी ने एक बयान में कहा कि उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को शनिवार सुबह सेना ने नाकाम कर दिया। हथियारों से लैस आतंकवादियों के समूह का नियंत्रण रेखा पार करने के प्रयास के दौरान सतर्क सैनिकों के साथ आमना-सामना हुआ।