अकोला के पुराने शहर में दो पक्षों के बीच झड़प, धारा 144 लागू

महाराष्ट्र के अकोला जिले में पुराने शहर में शनिवार रात 11:30 बजे एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें दो पुलिसकर्मियों समेत आठ लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद प्रशासन ने शहर में धारा 144 लगा दी है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत ने बताया कि इस हिंसक झड़प में एक व्यक्ति के मारे जाने की भी आशंका जताई जा रही है। अमरावती से राज्य रिजर्व पुलिस के एक हजार जवानों को अकोला शहर में तैनात किया गया है

वहीं पुलिस ने अबतक इस मामले में 26 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। हिंसा को शांत करने के लिए पुलिस ने लोगों के ऊपर आंसू गैंस का इस्तेमाल किया।

हिंसक झड़प का कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें दो समूह के सदस्यों को एक-दूसरे पर पथराव करते, वाहनों को क्षतिग्रस्त करते और सड़कों पर हंगामा करते हुए दिखाया गया है। अकोला जिले के कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने कहा कि हिंसक झड़पों के बाद शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.