BSP प्रत्याशी ने भाजपा पार्षद को जड़ा थप्पड़, फिर BJP समर्थकों ने की थप्पड़ों की बारिश
मेरठ में कंकरखेड़ा के वार्ड 41 से जीत हासिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी सतीश प्रजापति ने कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालकर जश्न मनाया। इसी बीच वे हारे हुए प्रत्याशी सुशील कुमार पाल के पास गले मिलने के लिए पहुंचे। वहीं, गले मिलने के बाद बसपा प्रत्याशी सुशील ने सतीश प्रजापति को थप्पड़ जड़ दिया।
इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुशील पर भी थप्पडों की बरसात कर दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।