विद्युत विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपये हुआ नुकसान

मुजफ्फरनगर के सुजड़ू गांव में विद्युत विभाग के गोदाम में सुबह के समय आग लग गई। आग से करोड़ों रुपये का सामान जल गया। तेज हवा के कारण आग बढ़ती गई। दमकल विभाग की टीम को चार घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। विद्युत निगम की पश्चिमांचल एमडी चेत्रा वी व जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।है

विद्युत विभाग का सुजड़ू में मुख्य गोदाम है। वहां पर करोड़ों रुपये के तार, ट्रांसफार्मर अन्य विद्युत उपकरण रखे हुए थे। पास में ही ट्रांसफार्मर से उठी चिंगारी गोदाम में रखे सामान में जा गिरी जिससे भयंकर आग लग गई। कुछ देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

यह देखकर गोदाम में मौजूद कर्मचारियों ने शोर मचाया तब दमकल विभाग टीम को जानकारी दी गई। गाड़ियों की मदद से पानी की बौछार कर आग को बुझाया गया। अभी नुकसान के बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन करोड़ों का नुकसान होने की संभावना है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.