एक साल की बेटी को छोड़कर विवाहिता लापता, नकदी व जेवरात ले गई, मामला दर्ज
हरियाणा के रोहतक में एक साल की मासूम बेटी को छोड़कर विवाहिता पांच लाख की नकदी व जेवरात लेकर लापता हो गई है। परेशान पति ने सदर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में पति ने बताया कि दो साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसके बाद से एक साल की बेटी है। सुबह आठ बजे पिता का फोन आया। बेटा आपकी पत्नी घर पर नहीं है। उसने घर आकर देखा लेकिन पत्नी का कहीं सुराग नहीं लगा। घर के अंदर से पांच लाख की नकदी व जेवरात भी नहीं थे।
साथ ही एक साल की बेटी भी घर पर थी। उसने पत्नी को रिश्तेदारी व उसके मायके तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं लग रहा है। आखिर में वह पुलिस के पास पहुंचा और पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस ने लापता होने का केस दर्ज किया है।