अमृतसर को दहलाने की थी साजिश, आरोपियों ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा
पंजाब के अमृतसर को दहलाने की साजिश रची जा रही है। बुधवार देर रात श्री गुरु रामदास सराय के पीछे हुए धमाके के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ये बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपियों के पास से काफी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आजाद वीर सिंह, अमरीक सिंह,साहब सिंह, धर्मेंद्र और हरजीत के रूप में हुई। आजादवीर सिंह और अमरीक सिंह ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर क्लोराइड एवं ब्रोमाइट्स के बीच सल्फर मिलाकर आईईडी तैयार की थी। आजादवीर सिंह ने यह विस्फोटक आरोपी धर्मेंद्र के जरिए अन्नगढ़ के साहिब सिंह उर्फ साबा से मंगवाया था। साहिब सिंह के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस है। साबा ने विस्फोटक आरोपी हरजीत सिंह को दिया, जिसे आगे आजादवीर सिंह तक पहुंचाया।
डीजीपी ने कहा कि बम धमाकों के मामले में अमरीक सिंह और आजादवीर सिंह मुख्य आरोपी हैं। वहीं अमरीक सिंह की पत्नी को भी हिरासत में लेकर उसकी भूमिका की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आजादवीर सिंह से एक किलो 100 ग्राम एक्सप्लोसिव बरामद किया गया है। एसजीपीसी की टास्क फोर्स व एसजीपीसी के अध्यक्ष की इन गिरफ्तारियों में भूमिका की सराहना करते हुए डीजीपी ने कहा कि एसजीपीसी के सीसीटीवी सर्विलांस के दौरान पुलिस को कई अहम सबूत मिले हैं। उन्होंने बताया कि हेरिटेज स्ट्रीट से उठाए मोबाइल डंप से भी पुलिस को अहम सुराग मिले। तकनीकी पहलुओं पर जांच करने के बाद इन पांचों आरोपियों की मौजूदगी का पता चला।
बुधवार देर रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर स्वर्ण मंदिर के पास श्री गुरु रामदास सराय के पिछली तरफ गलियारे में जोरदार धमाका हुआ था। पांच दिनों में श्री हरमंदिर साहिब के पास यह तीसरा धमाका हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज तीन सौ मीटर दूरी तक सुनाई दी। यह धमाका पहले दो धमाकों वाली बिल्कुल विपरीत दिशा में है, जो पहले हेरिटेज स्ट्रीट में हुए धमाकों से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। बम धमाके के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने इसकी पुष्टि की है।
एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर धामी ने धमाकों की निंदा करते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है। धामी ने कहा कि यह पंजाब सरकार की नाकामी है। हम अब अपनी खुद की टास्क फोर्स को मजबूत करेंगे। हम पुलिस से इस मामले की गहन जांच करने का आग्रह करते हैं।