यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया हंगामा, बोले-अवैध रूप से वसूलते है फीस
उत्तर प्रदेश के मथुरा में अवैध रूप से फीस वसूलने को लेकर एक यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मंगलवार को हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की। छात्र-छात्राओं ने कहा कि कभी लेट फीस तो कभी अनुपस्थिति के नाम पर पैसे की वसूली की जाती है। छात्र-छात्राओं का उत्पीड़न किया जाता है।
छाता थाना क्षेत्र के आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे-19 पर एक विश्वविद्यालय स्थित है। मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने परिसर में हंगामा किया गया। छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा अवैध रूप से फीस वसूली जाती है। कभी लेट फीस के नाम पर तो कभी अनुपस्थिति के नाम पर। भिन्न-भिन्न तरीकों से जुर्माना लगाया जाता है।
एक अन्य छात्र ने बताया कि जब हमने इसका विरोध किया तो छात्र के साथ मारपीट की गई। उसका हाथ मरोड़ दिया गया एवं फोन छीन लिया गया। इसी बात को लेकर सैकड़ों छात्र एकजुट हो गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया।उन्होंने कहा कि विवि में अवैध रूप से फीस वसूली जाती है। विरोध करने पर परीक्षा में शामिल न होने देने की धमकी दी जाती है। इस बात को लेकर भी कई छात्र संगठनों ने संस्थान पर गंभीर आरोप लगाए थे।