बी फार्मा की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, दोस्त से फोन पर हुआ था झगड़ा
कर्नलगंज के सलोरी इलाके में बीफार्मा की छात्रा दीपिका सरोज ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव लाॅज में बने कमरे में फंदे पर लटकता मिला। साथ में रहने वाली फुफेरी बहन ने बताया कि दीपिका का अपने एक दोस्त से फोन पर विवाद हुआ था।
दीपिका पुत्री मानिक लाल सरोज मूल रूप से प्रतापगढ़ के फतनपुर की रहने वाली थी। वह बीफार्मा की पढ़ाई कर रही थी। वह कर्नलगंज के सलोरी मोहल्ले में स्थित एक लॉज में अपनी फुफेरी बहन के साथ रहती थी। दोनों एक निजी अस्पताल में काम भी करती थीं। उसकी फुफेरी बहन शाम को कहीं बाहर चली गई। रात में 10 बजे के करीब वापस आई तो देखा कि दीपिका फांसी पर लटकी हुई है उसने शोरगुल मचाया तो आसपास के लोग जुट गए और फिर सूचना पर पुलिस पहुंच गई। इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि पूछताछ में फुफेरी बहन ने बताया है कि छात्रा का अपने दोस्त से किसी बात को लेकर फोन पर विवाद हुआ था। घटना की सूचना पर फाफामऊ में रहने वाले उसके बहन और बहनोई भी आ गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच पड़ताल की जा रही है।