करारी से भाजपा प्रत्याशी व निकाय चुनाव प्रभारी को फोन पर मिली धमकी
निकाय चुनाव में भाजपा के चुनाव प्रभारी के साथ ही नगर पंचायत करारी से चेयरमैन पद के उम्मीदवार को एक युवक ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। चुनाव प्रभारी को जिला छोड़कर भाग जाने को भी कहा गया। प्रत्याशी की तहरीर पर करारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नगर पंचायत करारी से अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी बृजेश कुमार अग्रहरि ने बताया कि निकाय चुनाव कराने के लिए पार्टी ने प्रयागराज जिले के उरूवा, मेजा के दिलीप कुमार शुक्ला को चुनाव प्रभारी बनाकर भेजा था। आरोप है कि राजनैतिक द्वेष से कस्बे के सोनारन टोला निवासी अजीत कुमार वर्मा ने चुनाव प्रभारी को फोन करते हुए धमकाया कि वह यहां से चुनाव छोड़कर चले जाएं, वरना अंजाम ठीक नहीं होगा।
प्रत्याशी के साथ तुम्हें भी जान से हाथ धोना पड़ेगा। माहौल नहीं बिगडे इस पर दिलीप शुक्ला शांत रहे। दूसरे दिन प्रभारी ने घटना की जानकारी प्रत्याशी को देते हुए आडियो सुनाया। भाजपा प्रत्याशी बृजेश ने थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी। उम्मीदवार की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं आरोपी अजीत वर्मा का कहना है कि दिलीप शुक्ल के मोबाइल से एक निर्दल प्रत्याशी द्वारा सरेंडर कर भाजपा उम्मीदवार को समर्थन करने की अफवाह फैलाई गई थी। इस पर उसने फोन कर फर्जी अफवाह नहीं फैलाने की बात कही थी।