कानपुर में तेज रफ्तार वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी, आधा दर्जन शिक्षिकाएं हुईं घायल
कानपुर में चौबेपुर क्षेत्र के पिपरी गांव के पास शिक्षिकाओं को लेकर आ रही तेज रफ्तार वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में आधा दर्जन शिक्षकाओं को चोटें आई हैं। सूचना पर पीआरवी घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को स्वास्थ्य केंद्र लाई।
इसमें एक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया। है। कानपुर से सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षकाओं को लेकर मंगलवार सुबह करीब सात बजे वैन कन्नौज की तरफ जा रही थी। गाड़ी में तेज आवाज में गाना भी बज रहा था।
पिपरी गांव के पास चालक गति कंट्रोल नहीं कर पाया और गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घटना के समय वैन में आधा दर्जन से अधिक सवारियां बैठी हुई थीं। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वैन पलटने से कुछ शिक्षिकाएं घायल हुई थीं। इसमें एक की हालत गंभीर है। वैन में बैठे अन्य लोग बाल-बाल बच गए