ड्यूटी जाने के लिए घर से निकले होमगार्ड की करंट लगने से हुई मौत, ट्रांसफार्मर के पास हुआ हादसा
यूपी के बलिया में रेवती थाना क्षेत्र के छेड़ी ग्राम निवासी एक होमगार्ड की मौत विद्युत करंट की चपेट में आने से हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
होमगार्ड हरेराम वर्मा सहतवार थाना में ड्यूटी जाने के लिए वर्दी पहन कर घर से निकला था।बाइक पर बैठने के पूर्व घर के पास स्थित ट्रांसफार्मर के समीप वे लघुशंका करने गया था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आकर गिर गया। कुछ देर के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना घरवालों को दी। इसके बाद एंबुलेंस से होमगार्ड को सीएचसी रेवती पहुंचाया गया। यहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक उसी दिन अपनी पत्नी बिंदु देवी को उसके मायका छोड़ कर आया था। सूचना के बाद पत्नी रोती बिलखती दूसरी सुबह ससुराल छेड़ी पहुंची। घटना से गांव में शोक व्याप्त है। मृतक के दो पुत्र दीपक व आदित्य और एक पुत्री काजल है।