नशे में धुत टीटीई ने नानी की अस्थियां विसर्जित करने जा रहे युवक को पीटा, साथियों के साथ मिल मचाया तांडव
उत्तर प्रदेश के मथुरा में नानी की अस्थियां विसर्जित करने जा रहे युवक की ट्रेन में पिटाई करने की घटना सामने आई है। युवक ने ड्यूटी पर मौजूद टीटीई पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक का मेडिकल करवाने के बाद जीआरपी ने आरोपी टीटीई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार रात का है। सातरुख थाना उद्योग नगर भरतपुर निवासी कुशलपाल पुत्र नेत्रपाल सिंह परिवार की तीन महिलाओं के साथ नानी की अस्थियां विसर्जित करने के लिए कछला घाट सोरों कासगंज जा रहे थे।
कुशलपाल ने बयाना से पैसेंजर ट्रेन पकड़ी थी, लेकिन भरतपुर में वह नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन के बी-2 कोच में चढ़ गए। ड्यूटी पर मौजूद टीटीई गणेश चेकिंग करने के लिए कुशलपाल के पास पहुंचे। कुशलपाल ने टीटीई को आरपीएफ से सेवानिवृत्त हुए पिता का पास दिखाया, लेकिन उसे नहीं माना।