वाराणसी से अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 14 घायल, पांच की हालत गंभीर

यूपी के जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन भवनापुर पुलिया के पास वाराणसी से अयोध्या जा रही बस के पलटने से 14 यात्री घायल हो गए। हादसे में घायल यात्रियों को पुलिस व एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, इसमें गंभीर रूप से पांच दर्शनार्थियों को बीएचयू रेफर कर दिया गया। सभी दर्शनार्थी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर तबीयत जानी।

मध्य प्रदेश के शिवपुरी से दर्शनार्थियों से भरी टूरिस्ट बस वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रही थी। वाराणसी में दर्शन करने के बाद भवनाथपुर पुलिया के पास त्रिलोचन हाईवे पर अनियंत्रित होकर बस पलट गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। यात्रियों का बिलखना सुनकर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से राहत व बचाव कार्य में जुट गई।

बस में करीब 63 यात्री सवार थे, इसमें से 14 लोग घायल हुए। सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी पहुंचाया गया, यहां से घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। पांच दर्शनार्थियों की हालत गंभीर होने पर बीएचयू रेफर कर दिया गया। यह सभी लोग बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करके अयोध्या होते हुए रामेश्वर धाम जा रहे थे। यह 40 दिनों के धार्मिक भ्रमण पर निकले थे। इसमें प्रत्येक श्रद्धालुओं से 16 से 18 हजार रुपये लिए गए थे।

दुर्घटना में सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से पांच की हालत गंभीर होने पर बीएचयू रेफर किया गया। हालात सुधरने पर इनको दूसरे वाहन से गंतव्य को रवाना किया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.