बाइक सवार भाई-बहन को ट्रक ने कुचला, पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रही छात्रा, भाई गंभीर

यूपी के हमीरपुर जिले में भाई के साथ बाइक से पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर देने जा रही छात्रा को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, भाई को मौदहा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मौदहा कोतवाली के भैंस्ता गांव निवासी कृष्ण प्रसाद यादव की बेटी गुड़िया  पुलिस भर्ती परीक्षा देने बड़े भाई कौशल उर्फ छोटू के साथ बाइक से श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हमीरपुर जा रही थी। मौदहा के मलीकुआं चौराहा के पास ट्रक की चपेट में आ गई।

इससे गुड़िया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई घायल हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस गुड़िया और उसके भाई को लेकर सीएचसी पहुंची, जहां चेकअप के बाद पुलिस ने गुड़िया को मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतका के घर कोहराम मचा हुआ है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.