सांसद साध्वी प्रज्ञा के आरोप पर अकासा एयर ने मांगी माफी, कहा- घटना की विस्तार से होगी जांच
नई दिल्ली: भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर चर्चाओं में हैं। उन्होंने गुरुवार देर रात आकासा एयरलाइंस के ड्यूटी मैनेजर और उसके साथियों पर उन्हें हानि पहुंचाने के प्रयास का आरोप लगाया है। मामले को बढ़ता देख अकासा एयर ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया है।
भाजपा नेता साध्वी ने गुरुवार रात तीन बजकर 20 मिनट पर सोशल मीडिया पर यह लिखकर आरोप लगाया कि आकासा एयर के ड्यूटी मैनेजर इमरान और उनके साथियों ने षड्यंत्र कर उन्हें हानि पहुंचाने का प्रयास किया। उन्होंने इसकी शिकायत नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की और उम्मीद जताई कि कार्रवाई की जाएगी।
सांसद के आरोपों पर बढ़ते मामले को देखकर अकासा एयर ने सफाई दी है। उसने कहा, ‘सांसद प्रज्ञा ठाकुर को हुए डी-बोर्डिंग अनुभव पर खेद है। उन्हें हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं। घटना की विस्तार से जांच की जाएगी। हम अपनी सेवाओं में सुधार जारी रखने के अवसर के रूप में लेंगे।’