सीजेआई डीवाइ चंद्रचूड़ और सीएम योगी आज करेंगे राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का शुभारंभ, बीएएलएलबी की होगी पढ़ाई

प्रयागराज। डा. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का उद्घाटन आज उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस डा. डीवाइ चंद्रचूड़ करेंगे। आईएमए सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर अति विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया बेंगलुरु यूनिवर्सिटी के मॉडल पर झलवा में बन रहे विधि विश्वविद्यालय के 2024-25 सत्र की शुरुआत पांच वर्षीय बीएएलएलबी पाठ्यक्रम से हो रही है। क्लैट के जरिए बीएएलएलबी की 60 में से 56 सीटों पर प्रवेश हो चुके हैं।

शुभारंभ के साथ ही सत्र की पढ़ाई फाफामऊ में एक निजी शैक्षणिक परिसर में शुरू हो जाएगी। दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन 17 फरवरी को सीजेआई कन्वेंशन सेंटर में मध्यस्थता केंद्र का उद्घाटन और ‘उत्तर प्रदेश के न्यायालय’ पुस्तक का विमोचन भी करेंगे।

इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन सभागार में शुक्रवार शाम चार बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। एक घंटे 45 मिनट तक चलने वाले कार्यक्रम में आरपीएनएलयू की कुलपति प्रो. ऊषा टंडन विश्वविद्यालय की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगी।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश और डा. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के विजिटर जस्टिस मनोज मिश्रा, अध्यक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश व विश्वविद्यालय के चांसलर न्यायमूर्ति अरुण भंसाली, इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति व विश्वविद्यालय जनरल काउंसिल के सदस्य जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता, बार काउंसिल आफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्र, महाधिवक्ता उप्र और विश्वविद्यालय जनरल काउंसिल के सदस्य अजय कुमार मिश्र होंगे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.