दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट मोड पर पुलिस; बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली। ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

बुधवार को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को इस संबंध में एक ईमेल आया था। ईमेल बलवंत देसाई के नाम से लिखा गया था और कहा गया था कि धमाका गुरुवार को होगा।

मेल में लिखा गया था कि मैं 15 फरवरी को हाईकोर्ट को बम से उड़ा दूंगा। ये सबसे बड़ा धमाका होगा। आप यथासंभव अपनी सुरक्षा बढ़ाएं और सभी मंत्रियों को बुलाएं। हर किसी को उड़ा दिया जाएगा।

हाईकोर्ट ने धमकी को गंभीरता से लेते हुए हाई कोर्ट परिसर और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं, ईमेल की जांच भी की जा रही है और आज हाईकोर्ट में सुरक्षा ड्रिल भी की जा रही है। जिला अदालतों की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.