पत्नी के मायके जाने से परेशान युवक ने किया सुसाइड, दुकान में फंदे से लटककर दी जान

यूपी के आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के छितौनी गांव निवासी एक युवक का शव उसके दुकान में कुंडी से लटकता मिला। मृतक पत्नी के मायके जाने से क्षुब्ध था। मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर अतरौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

छितौनी गांव निवासी अनुज कुमार विश्वकर्मा  स्थानीय बाजार में पंचर बनाने व वेल्डिंग का दुकान खोला था। पिता के साथ वह इसी दुकान पर काम करता था। सोमवार की रात पिता घर जाने लगे तो अनुज ने कहा कि आप जाइए मैं दुकान पर ही रहुंगा। अनुज प्रतिदिन सुबह में छह बजे दुकान खोल कर साफ-सफाई में जुट जाता था। मंगलवार की सुबह  लोगों ने उसे साफ-सफाई करते नहीं देखा तो दुकान का शटर उठा दिया। शटर उठते ही अंदर का नजारा देख लोगों के होश उड़ गए। अनुज कुंडी से मफलर के सहारे लटक रहा था।

लोगों ने घटना की सूचना आनन-फानन उसके पिता को दी गई। जिसके बाद भागकर वह दुकान पर पहुंचे। वहीं जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

परिजनों के अनुसार मई 2023 में उसका विवाह अंबेडकरनगर जिले के परसनपुर निवासिनी अंजली से हुआ था। बीते चार फरवरी को पत्नी मायके चली गई। जिससे वह परेशान था। वह दो भाईयों में बड़ा था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.