मां की डांट से नाराज बेटी ने काशी एक्सप्रेस के सामने कूदकर दी जान, घटना से परिवार में मचा कोहराम
यूपी के वाराणसी जिले के लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव के सामने युवती ने काशी एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दी। मां की डांट से नाराज होकर युवती ने यह आत्मघाती कदम उठाया। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
फत्तेगंज निवासी रमाशंकर यादव की पुत्री प्रीती यादव की सुबह बर्तन धुलने को लेकर मां से कहासुनी हो गईं। चूल्हा पर खाना पकाने के दौरान बर्तन अधिक जल गया था, जिसे लेकर मां ने प्रीती से कहा कि अच्छे से धुल दो। इसे लेकर मां और बेटी में विवाद हुआ और कुछ देर बाद प्रीती चुपचाप घर से निकल गई। बनकट गांव के पास पहुंची और गोरखपुर से दादर जा रही काशी एक्सप्रेस के नजदीक आते ही वह कूद गई। घटनास्थल पर किसी ने पहचान नहीं किया।
काफी देर तक बेटी की खोज में परिजन निकले तो उन्हें इस हादसे के बारे में जानकारी ली। घटनास्थल पर पहुंचे तो प्रीती का शव देख फफक पड़े। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि मां की डांट से नाराज होकर युवती ने यह कदम उठाया। हालांकि पुलिस अपने स्तर से भी घटना की जांच कर रही है।