इलाहाबाद विवि के असिस्टेंट प्रोफेसर पर छात्रा ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, वीडियो वायरल
प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने विश्वविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इस मामले में छात्रा ने एक वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
छात्रा ने आरोप लगाया कि प्राचीन इतिहास विभाग के एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने उसे प्रेम प्रस्ताव दिया था, जिसे उसने ठुकरा दिया। इसके बाद वह उसे फोन और चैट के माध्यम से परेशान करने लगे। नंबर ब्लॉक करने पर दूसरे नंबरों से परेशान करते थे। खुद को कैंसर होने की बात बताकर इमोशनल ब्लैकमेल किया। एक दिन उन्होंने बहाने से अपने कमरे पर बुलाया और रात उसके साथ दुष्कर्म किया। जिससे उसकी हालत खराब हो गई और वह रातभर उनके कमरे पर ही रही।
दूसरे दिन लौटते समय आरोपी ने किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी। यह भी कहा कि जब भी बुलाएंगे आना पड़ेगा। आए दिन शिक्षक के द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है, जिससे वह शारीरिक और मानसिक पीड़ा में है। छात्रा ने कर्नलगंज थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।