रिश्वतखोरी में ईपीएफओ के दो अधिकारियों सहित तीन गिरफ्तार, सीबीआई ने की कार्रवाई
लखनऊ। रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई ने ईपीएफओ के दो अधिकारियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में सीबीआई को दी शिकायत में न्यू गणेशगंज निवासी राजीव शुक्ला आरोप लगाए थे कि ईपीएफओ के सहायक आयुक्त ज्ञानेंद्र कुमार व इंस्पेक्टर पुनीत सिंह उनसे 12 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।
उन्होंने शिकायत में कहा है कि वे वाणी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के डायरेक्टर हैं और उनकी कंपनी विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की आपूर्ति करती है। ईपीएफओ द्वारा उनकी कंपनी के दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है, जबकि उनकी कंपनी ईपीएफओ में पंजीकृत है।
उन्होंने आरोप लगाए हैं कि ईपीएफओ के सहायक आयुक्त ज्ञानेंद्र कुुमार व इंस्पेक्टर पुनीत सिंह ने कहा है कि अगर 12 लाख नहीं दिए तो ज्यादा टैक्स बना देंगे। रिश्वत की धनराशि मनीष सिंह के जरिए देने की मांग की जा रही है। सीबीआइ ने राजीव शुक्ला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार करके आगे की जांच शुरू कर दी है।