भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अग्निवीर भर्ती योजना पर फिर उठाया सवाल बोले: निजीकरण देश हित में नहीं है
पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने कहा कि निजीकरण देश हित में नहीं है। मैंने हमेशा इसका विरोध किया। देश में एक करोड़ सरकारी नौकरियां खाली हैं। जब किसी गरीब को नौकरी मिलती है तो पूरा परिवार खुशियों से झूम उठता है, सबको मजबूती मिलती है। संविदा नौकरियां किसी का भला नहीं कर सकतीं। इसमें स्थायीकरण है न ही मानदेय बढ़ने जैसी कोई स्थिति। सांसद ने सोमवार को ललौरीखेड़ा ब्लॉक के गांवों में जनसंवाद किया।
वरुण गांधी ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, किसानों और गरीबों की समस्याओं को अनदेखा करने से देश का भला नहीं हो सकता। वरुण गांधी ने कहा कि उन्होंने अग्निवीर योजना का विरोध इसलिए किया कि चार साल बाद जब कोई गांव का युवा इस योजना से सेवानिवृत्त होगा तब वह गांव में मजदूरी या अन्य कोई छोटा काम करेगा। इससे देश की सेना का गौरव कम होगा
सांसद ने ललौरीखेड़ा ब्लॉक के पिपरा, गुटैहा, नवदिया दहला, बिल्हा खजुरिया, मथुदांडी, जिरौनिया, सतरापुर, चिनौरा, अलियापुर, सडिया, रूपपुर कृपा, ललौरीखेड़ा, भूड़ा मगरासा आदि गांवों में जनसंवाद किया।
गांधी सभागार में सांसद ने जनपद की विभिन्न समस्याओं का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। बरखेड़ा के ग्राम भैसहा ग्वालपुर के किसानों ने छुट्टा पशुओं द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाए जाने की समस्या से अवगत कराया। इस पर सांसद ने जिलाधिकारी को बड़े गोआश्रय स्थल का निर्माण कराने को कहा।
सांसद ने कहा कि जहां पर छुट्टा पशुओं की संख्या ज्यादा है वहां पर गोआश्रय स्थल के निर्माण के लिए शीघ्र ठोस कदम उठाए जाएं। ग्राम नावकूड में राशन की दुकान वर्तमान में रिक्त होने की समस्या से अवगत कराया गया। उक्त समस्या का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी से कहा कि ग्राम पंचायत में उचित दर विक्रेता के चयन के लिए खुली बैठक कर समस्या का निस्तारण कराएं। जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि राशन की दुकान का आवंटन 15 दिन में करा दिया जाएगा।