राम मंदिर को लेकर भड़काऊ रील बनाकर की पोस्ट,सोशल मीडिया पर हुई वायरल, दो गिरफ्तार
लखनऊ:राम मंदिर को लेकर भड़काऊ रील बनाकर एक युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट की है। इसमें दो युवक आपत्तिजनक व भड़काऊ बातें बोलते दिख रहे हैं। रील में युवक भड़काऊ बातें कहने के बाद आखिर में बोलते हैं कि जो बीच में आएगा उसका सिर तन से जुदा हो जाएगा।
ये रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तमाम लोगों ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर पुलिस को कार्रवाई के लिए टैग किया। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस जांच में जुटी थी।
साइबर सेल की टीम को भी लगाया गया था। तफ्तीश के बाद सआदतगंज निवासी रियाज व ठाकुरगंज के अरमान को गिरफ्तार किया गया है। रील रियाज की आईडी से पोस्ट की गई है। दोनों आरोपियों को शांति भंग में जेल भेजा गया है।