अयोध्या हाइवे पर ट्रक ने बाइक सवार सगे भाइयों को रौंदा, एक की मौके पर ही मौत

सुल्तानपुर: अयोध्या प्रयागराज हाइवे के सुल्तानपुर बाईपास पर लालमणि हास्पिटल लोहरामऊ के निकट मंगलवार की देर रात बाइक सवार सगे भाइयों को ट्रक ने रौंद दिया जिसमें एक की मौत हो गई तथा दूसरा लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की देर रात दस बजे पीछे से आ रही ट्रक ने बाइक सवार सगे भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद दोनों भाई दूर सड़क पर जा गिरे और उनका सिर फट गया। भीषण सड़क हादसे में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घायल दूसरे भाई को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

कोतवाली देहात थाने के सोनबरसा लाला का पुरवा गांव निवासी सगे भाई पिंटू  और रमेश  पुत्र रामधनी मंगलवार की देर रात मजदूरी कर लोहरामऊ स्थित किसी गोदाम से वापस बाइक से घर लौट रहे थे। दोनों अयोध्या हाइवे के लालमणि हॉस्पिटल के पास पहुंचे थे कि पीछे से आई ट्रक दोनों को रौंदकर भाग निकली। हादसे में पिंटू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रमेश गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल मे भर्ती है।

हादसे की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटनास्थल कोतवाली नगर के लालमणि हॉस्पिटल के पास है जहां कोतवाली नगर पुलिस पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.