अनुप्रिया पटेल विकसित भारत संकल्प यात्रा में बोलीं – पूरे देश में दो करोड़ महिलाओं को बनाया जाएगा लखपति
यूपी के मिर्जापुर में विकास खंड पहाड़ी के चपगहना में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित चौपाल में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।
उन्होंने कोटवा में पीएम, सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, आवास की प्रतीकात्मक चाबी तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान, उज्ज्वला, राशन कार्ड, पेंशन, आयुष्मान कार्ड योजना के नए लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और कार्ड वितरित किया।
केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गांव में आई है। उन्होंने योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को चौपाल में विभागों की तरफ से लगाए गए स्टाॅल पर पहुंचकर पंजीकरण कराएं, ताकि योजनाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लगभग दो करोड़ स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है। समूह की महिलाओं को ड्राेन उड़ाने का प्रशिक्षण देकर रोजगार में वृद्धि की जाएगी। इस दौरान रामदेव सरोज, व्यास जी बिंद, ग्राम प्रधान भगवती देवी, उप निदेशक कृषि विकेश कुमार आदि मौजूद रहे।