फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाले शेरा के खिलाफ जारी हुआ वारंट, गुंडा एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
प्रयागराज: बालीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी देकर चर्चा में आए अपराधी शेरा के खिलाफ वारंट जारी हुआ है। कुछ दिन पहले करेली और शाहगंज में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया गया था। चकिया के जाकिर ने भी उसके खिलाफ रंगदारी मांगने और मारपीट का मुकदमा लिखाया था। पुलिस कमिश्नर कोर्ट ने गुंडा एक्ट के तहत उसके खिलाफ वारंट जारी किया। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी है।
बाॅलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाले शेरा ने अपने 10 साथियों ने कुछ दिनों पहले करेली में जमकर बवाल किया। घर पर चढ़कर तोड़फोड़ की और दो लाख रंगदारी मांगी। 12 हजार रुपये भी लूट ले गए। मो. इशाक करेली स्कीम में रहता है। उसने पुलिस को बताया था कि शाम सात बजे वह बैंक ऑफ बड़ौदा के पास स्थित अपने दूसरे घर पर था। उसी समय शेरा व उसके 10 साथी जबरन घर में घुस गए और उसे बुलाने लगे। खिड़की से झांककर देखा तो सभी लाठी, सरिया व अन्य धारदार हथियारों से लैस थे। वह बाहर नहीं निकला तो आरोपी गालीगलौज करते हुए दो कार व एक बाइक में तोड़फोड़ करने लगे।
शेरा शाहगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। में रंगदारी, लूट, छिनैती, मारपीट, धमकी के साथ ही जानलेवा हमले के प्रयास का भी मामला है। गिरोह के साथ घटना को अंजाम देने मामले में भी उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।
कुख्यात अपराधी शेरा ने चकिया निवासी युवक से 10 लाख रंगदारी मांगी थी। पहले उसे लात-घूंसों से जमकर पीटा और जान से मारने की नीयत से फायर भी किया। करेली पुलिस ने शेरा, उसके तीन साथियों पर हत्या के प्रयास व रंगदारी मांगने समेत अन्य धाराओं में केस मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि शेरा कुख्यात अपराधी है। दो साल पहले उसने मोबाइल पर गालीगलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। खुद को अतीक का खास बता घर पर बम से हमला करने व हत्या की धमकी दी थी। यही नहीं अपना संबंध अंडरवर्ल्ड डाॅन छोटा शकील से होने की बात भी कही थी। इसकी रिकाॅर्डिंग मौजूद है।