पीतमपुरा की चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, दो महिलाओं सहित छह की मौत; एक घायल

नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिम जिले के पीतमपुरा इलाके में बृहस्पतिवार रात एक चार मंजिला इमारत में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर है। आग इतनी भीषण थी कि घर में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। कुछ लोगों ने छत पर जाकर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। दमकल की आठ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दमकलकर्मियों ने सात लोगों को अत्यंत झुलसी अवस्था में निकालकर अस्पताल पहुंचाया। दिल्ली पुलिस के डीसीपी जितेंद्र मीणा ने हादसे में छह लोगों की मौत की पुष्टि की है। इनमें चार महिलाएं और दो पुरुष हैं। पुलिस मृतकों व झुलसे लोगों की पहचान करने में जुटी है।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि इमारत में रहने वाले सभी लोग किरायेदार थे। दमकल अधिकारियों ने बताया, रात करीब 8 बजे पीतमपुरा के जेडपी ब्लॉक के मकान संख्या 37 में आग लगने की जानकारी मिली। आग की लपटें ग्राउंड फ्लोर से शुरू होकर पहली मंजिल तक पंहुचीं। ऊपर की मंजिलों में धुआं भर गया था।

दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश के साथ-साथ फंसे लोगों को निकालने का प्रयास भी शुरू किया। करीब 45 मिनट में आग पर काबू पाया गया। जिन सात लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया वे दूसरी और तीसरी मंजिल पर थे। इनमें से चार अचेत थे। बाद में इनमें से छह की मौत हो गई। एक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.