पुलिस में दरोगा बनवाने के नाम पर 8.70 लाख रुपये की ठगी, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाया

यूपी पुलिस में दरोगा के पद पर भर्ती कराने के नाम पर 8.70 लाख रुपये ठग लिए। उसे फर्जी ज्वाइनिंग लेटर और पुलिस की वर्दी थमा दी। जांच-पड़ताल में फर्जीवाड़े का पता चला। पीड़ित ने कल्याणपुर थाने में मामला दर्ज कराया है। इंदिरानगर के विनायकपुर कछार निवासी आकाश भदौरिया बाइक-कार बेचने खरीदने का काम करते हैं।

एक बाइक बेचने के दौरान उनकी भावनगर निवासी ऋषभ श्रीवास्तव से बातचीत हुई। निजी कंपनी में अकाउंटेंट ऋषभ ने आकाश को अपने बातों में फंसाया और 10 लाख रुपये खर्च करने पर पुलिस में सब इंस्पेक्टर की नौकरी लगवाने का झांसा दिया। ऑनलाइन माध्यम से छह लाख और दो लाख सत्तर हजार रुपये नगद ले लिए। दिसंबर महीने में एक जॉइनिंग लेटर और पुलिस की वर्दी भी दे दी। फरवरी के बाद ज्वाइनिंग न होने पर जांच पड़ताल की तो ठगी का पता चला। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.