आतिशबाजी लदे ट्रक में लगी भीषण आग, धू-धूकर जला…घंटों हुए धमाके, तमिलनाडु से जा रहा था अयोध्या, लगा जाम
यूपी के उन्नाव जिले में खरगीखेड़ा गांव के पास आतिशबाजी लदे ट्रक में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इससे ट्रक धू-धू कर जलने लगा और घंटों तक धमाके होते रहे। आतिशबाजी होने से तेज धमाके सुनकर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं, सूचना देने के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंची।
बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे घटना हुई है। इससे उन्नाव-पुरवा मार्ग पर दो घंटे तक जाम लग गया। वहीं, आतिशबाजी की चिंगारी से सड़क किनारे बने राकेश के घर में आग लग गई, जिसमें गृहस्थी का सामान जल गया। ट्रक तमिलनाडु से अयोध्या जा रहा था।