सरकार ने लॉन्च किया नया पोर्टल, आधार सेंटर खोजना हुआ अब बहुत ही आसान
नई दिल्ली: आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए लोगों को बहुत परेशानी होती है। पहले कुछ कॉमन सर्विस सेंटर पर आधार कार्ड से जुड़े काम आसानी से हो जाते थे लेकिन अब ऐसे सेंटर की संख्या भी कम हो रही है। अब बहुत ही कम सीएससी सेंटर को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ओर से आधार अपडेट जैसे काम के लिए अनुमति मिल रही है।
ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों की परेशानी को दूर करने कि लिए यूआईडीएआई ने एक नया पोर्टल लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप अपने नजदीकी आधार सेंटर के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस पोर्टल का नाम भुवन आधार पोर्टल है। भुवन आधार पोर्टल को खासतौर पर आधार सेंटर की जानकारी देने के लिए ही डिजाइन किया गया है।
भुवन आधार पोर्टल को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की मदद से तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर लोकेशन की सर्विस इसरो की ओर से ही दी जा रही है। इस पोर्टल पर एक मैप है जिसमें आधार सेंटर की संख्या और लोकेशन के बारे में जानकारी दी गई है। इस पोर्टल से आप अपने पिन कोड (पोस्टल कोड) के जरिए भी आधार सेंटर का पता लगा सकते हैं। भुवन पोर्टल से चार तरीके से आधार सेंटर की जानकारी मिल सकती है।
आप अपने फोन या लैपटॉप की लोकेशन का एक्सेस देकर जान सकते हैं कि आपके आसपास में आधार सेंटर कहां पर है।
आप अपने पिन कोड के साथ आधार सेंटर की लोकेशन सर्च कर सकते हैं। अपने राज्य में मौजूद सभी आधार सेंटर की जानकारी हासिल कर सकते हैं। यदि आपको किसी आधार सेंटर का नाम मालूम है लेकिन लोकेशन को लेकर दिक्कत है तो आप उसके नाम से भी सर्च कर सकते हैं
आधार सेंटर की लोकेशन को सर्च करने बाद आप उसे पीडीएफ या एक्सेल फाइल में डाउनलोड भी कर सकते हैं। सर्च करने के बाद आपको आधार सेंटर का फोन नंबर भी मिल जाएगा।