लोकसभा चुनाव से पहले नार्थ रेलवे ने उठाया पेंशन का मुद्दा,अगर पुरानी पेंशन नहीं तो वोट और सपोर्ट भी नही
प्रयागराज। आम चुनाव सामने है। लाखों रेलकर्मी, उनके स्वजन, नात-रिश्तेदार सब साथ हैं। अगर पुरानी पेंशन नहीं तो वोट और सपोर्ट भी नहीं। जो पुरानी पेंशन की बात करेगा, जो पुरानी पेंशन देगा सरकार उसकी ही बनाएंगे। आम चुनाव से पहले अगर इसे लागू नहीं किया गया तो रेल का चक्का जाम करने की हमने तैयारी पूरी कर ली है।
यह बातें नार्थ सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज संघ के महामंत्री आरपी सिंह ने गुरुवार को उपवास पर बैठे रेलकर्मियों को मिठाई खिलाते हुए कही। उन्होंने चार दिनों तक चले उपवास को समाप्त कराने के बाद स्पष्ट किया कि नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवे मैन और नार्थ सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज संघ की रणनीति और लक्ष्य स्पष्ट है।
रेलकर्मियों का अधिकार लेकर रहेंगे। हर हाल में नई पेंशन स्कीम रद्द कर पुरानी स्कीम बहाल कराई जाएगी। मंडल मंत्री चंदन सिंह ने कहा कि प्रयागराज के साथ कानपुर, टूंडला, अलीगढ़, शिकोहाबाद में भी रेलकर्मियों ने अलग-अलग शिफ्ट में चार दिनों उपवास किया है।
अब हम अंतिम लड़ाई की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं, लोको ब्रांच के प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। इस दौरान कार्यकारिणी महामंत्री अखिलेश राठौर, संयुक्त महामंत्री आलोक सहगल, मंडल मंत्री (हेडक्वाटर) सुरेंद्र तिवारी, एसरामा राव, रुक्मानंद पांडेय, नागेंद्र श्रीवास्तव, आतेंदर खरवार, सुधीर कुमार, अनिल यादव आदि मौजूद रहे।
आज हमारा क्रमिक उपवास खत्म हुआ है, आंदोलन नहीं। आगे यह लड़ाई और विस्तृत होकर जारी रहेगी। जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती न आंदोलन रुकेगा न हम। रेलकर्मियों में जोश भरते हुए और चार दिन से चल रहे उपवास को जूस पिलाकर समाप्त करने के बाद यह बातें एनसीआरएमयू के महामंत्री आरडी यादव ने कही।
मार्च में हड़ताल की रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि अपनी पूरी जवानी कर्मचारी रेलवे को दे देता है। जब वह बूढ़ा होता है, कार्य करने में सक्षम नहीं होता तब पेंशन ही उसका सहारा होता है। लेकिन, सरकार वही सहारा ही छीन कर रेलकर्मियों को अपंग बना रही है। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन जिस दिन हड़ताल की अपनी एक सूचना भेजेगी एनसीआर में एक भी ट्रेन नहीं चलेगी।
इस दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद तथा शिक्षक महासंघ, परिवहन के नेताओं ने भी ललकारा। दिशा छात्र संगठन ने पुरानी पेंशन गीत प्रस्तु किया। इस दौरान शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र पांडेय, नागेंद्र बहादुर सिंह, सईद अहमद, अजय मालवीय, वीपी सिंह, श्याम सूरत पांडेय, विजेंद्र यादव, अरविंद पांडेय, संजय तिवारी आदि मौजूद रहे। प्रयाग में नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने शाखा सचिव आरके मिश्रा, अध्यक्ष आरएम यादव के नेतृत्व में उपवास समाप्त हुआ।