एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में घुसे युवक, छात्राओं के साथ कीं अश्लील हरकतें
बीती रात को मोंठ सीएचसी परिसर में स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की दीवार लांघकर कुछ युवक घुस आए और छात्राओं के हॉस्टल के कमरों के शीशे तोड़ दिए। खिड़की पर खड़े होकर युवकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोरशराबा सुनकर जब छात्राएं नींद से जागीं तो युवक अश्लील हरकतें करने लगे। छात्राओं ने तत्काल इसकी सूचना प्रिंसिपल को दी। जब प्रिंसिपल मौके पर पहुंची तब तक सभी भाग चुके थे। सुबह को छात्राओं ने इसे लेकर हंगामा शुरू कर दिया और सुरक्षा की मांग की। पुलिस भी मौके पर पहुंची। हॉस्टल की सुरक्षा के लिए दो गार्ड तैनात कर दिए गए हैं।
मोंठ सीएचसी पर बने सेंटर पर मौजूदा समय में 33 छात्राओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें गोरखपुर, आजमगढ़, गोंडा, बहराइच समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों की 17 छात्राएं ट्रेनिंग सेंटर के हॉस्टल में ही रहती हैं। कुछ शरारती तत्व सेंटर की चहारदीवारी फांदकर ट्रेनिंग सेंटर कैंपस में घुस आए। छात्राओं का आरोप है कि दो शरारती युवकों ने उनके कमरों की खिड़कियों का कांच तोड़ा और जाली काट दी। इसके बाद लकड़ी से पर्दा हटाकर अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। इससे छात्राएं दहशत में आ गईं। उन्होंने प्रिंसिपल को फोन करके घटना कीसूचना दी। छात्राओं के शोरशराबा करने पर युवक मौके से भाग गए। प्रिंसिपल के पहुंचने पर छात्राओं ने पूरे मामले की जानकारी दी। सुबह को छात्राओं ने सुरक्षा की मांग को लेकर नारेबाजी की। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और जांच-पड़ताल की। छात्राओं ने पुलिस कर्मचारियों को खिड़की के टूटे कांच और काटी गई जाली दिखाई। सीओ श्वेता कुमारी का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है। वहीं, सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय का कहना है कि सेंटर पर दो सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे भी लगवाने के आदेश दे दिए गए हैं।