आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सवारियों से भरी डबल डेकर बस ट्रक से टकराकर खाई में पलटी, मची चीख पुकार
उत्तर प्रदेश के आगरा में बीती रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सवारियों से भरी डबल डेकर बस खाई में पलट गई। हादसे के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने सवारियों को बाहर निकाला। हादसे में 10 सवारिया घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भेजा।
हादसा डौकी थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन-14 के पास रात करीब 12.30 बजे हुआ। बस सवारियां लेकर दिल्ली से बिहार जा रही थी। इसी समय कोहरे की वजह से सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक से टकरा गई और खाई में पलट गई। हादसे में 10 लोग घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर राहगीर रुक गए। साथ ही आसपास के लोग भागकर पहुंचे।
घटना की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस से सवारियों को बाहर निकाला। घायलों को सीएचसी फतेहाबाद भेजा। घायलों में अंजली, रनजीत निवासीगण अंबेडकर नगर सहित घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं क्षतिग्रस्त बस टोल प्लाजा-21 के पास खड़ी करवा दी गई है।