परीक्षा में फेल होने पर बीटेक के छात्र ने बुला ली पुलिस, परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में हंगामा

यूपी के बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय में एक विषय में फेल होने पर इंजीनियरिंग के छात्र ने पुलिस बुला ली। छात्र ने दोबारा कॉपी चेक किए जाने की मांग को लेकर काफी देर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में हंगामा किया। उसने बताया कि विश्वविद्यालय में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए पुलिस बुलानी पड़ी।

बीटेक पांचवे सेमेस्टर के छात्र ने 112 डायल कर पुलिस बुलाई। वह पुलिस को परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के कार्यालय ले गया। वहां वह अधिकारियों से बहस करने लगा, तो पुलिस उसे बाहर ले गई। सुरक्षा प्रभारी सुधांशु शर्मा छात्र को विभागीय अधिकारियों के पास ले गए। उसके परिजनों को सूचना दी गई और समझाकर घर भेजा गया।

छात्र ने बताया कि पिछले वर्ष चौथे सेमेस्टर की परीक्षा दी थी। उसके बाद से वह आगामी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा था। ऐसे में दिसंबर में आए परिणाम ने उसे परेशानी में डाल दिया है। एक विषय में बैक आई है। वह फेल नहीं हुआ है। आरटीआई के माध्यम से कॉपी मंगवाई थी। दोबारा जांचने पर नंबर बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन कई बार परीक्षा नियंत्रक कार्यालय गया। कोई समाधान नहीं हुआ।

रुहेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने बताया कि छात्र की परिणाम संबंधी समस्या थी। उसकी सुनवाई की गई। कार्यालय में वह पुलिस के साथ आया था। बहस करने पर पुलिस उसे बाहर ले गई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.